रायपुर

सीएम हाउस घेरने जा रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
02-Feb-2023 4:42 PM
सीएम हाउस घेरने जा रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी।
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण के मसले पर सीएम हाउस घेरने जा रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बूढ़ातालाब धरना स्थल के समीप ही रोक दिया। घेराव कार्यक्रम में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर भी शामिल हुए। बाद में जिला प्रशासन के अफसरों ने उनका ज्ञापन लिया।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया था। यह रमन सरकार में हुआ था। बाद में भूपेश बघेल सरकार ने बढ़ाकर 13 फीसदी किया। हालांकि प्रदेश में आरक्षण का विवाद अभी कोर्ट में है। इसके चलते अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस घेराव का फैसला लिया था।

घेराव में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर भी शामिल हुए। पुलिस ने उन्हें बूढ़ापारा धरना स्थल के पास रोक दिया। विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए। बाद में अफसरों ने उनसे ज्ञापन लिया। प्रदर्शन में भीम आर्मी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट