रायपुर
वर्लपूल कम्पनी का ग्राहक प्रतिनिधि बनकर ढाई लाख ठगे
01-Feb-2023 6:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 फरवरी। विधानसभा इलाके में एक दंपत्ति से ऑनलाइल ठगी हो गई। वर्लपूल फ्रीज कम्पनी सर्विस सेंटर केयर प्रतिनिधि ने फ्रीज रिपेयर के नाम पर लाखों रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। शिवचरण ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी दोंदेखुर्द में रहता है। जहां 27जनवरी को उसके घर में रखा वर्लपूल कम्पनी का फ्रीज खराब हो गया। जिसे बनवाने के लिए कम्पनी के दिए गए नम्बर 8293756019 पर फोन किया। फोन करने के दौरान कम्पनी के सर्विस सेंटर से कर्मचारी ने फोन पर अपना नाम मनीष शर्मा बताया। जिससे फ्रीज में बारे में बताए जाने पर आरोपी ने आूनलाइन आवेदन करने की बात कही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


