रायपुर
‘आप’ की सरकार बनने पर 3 माह में नियमित होंगे कर्मचारी-मुन्ना बिसेन
16-Jan-2023 4:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने रविवार को एक महा बैठक की। बैठक राजधानी के धरना स्थल बुढापारा में हुई। कर्मचारी संघ ने कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था। इसमें मुन्ना बिसेन ने कहा कि इन अनियमित कर्मचारियों कि मांगे जायज है, और अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी कि सरकार बनती है तो सभी अनियमित कर्मचारियों को 3 माह में नियमित किया जायेगा। इस बइठका में मुख्यमंत्री नहीं पहुँचे न उनका कोई सन्देश मिला।कर्मचारियों को समर्थन देने , दुर्गा झा, कलावती मार्को,विजय झा, एम एम हैदरी,मोहम्मद काशिफ,शंकर सिंह, वीरेंद्र पवार, नरेंद्र ठाकुर,महेंद्र बिसेन,गोलू चंद्राकर, शिव शर्मा, चित्रकांत अग्रवाल, हेमंत टंडन और महेश तिवारी आदि पहुंचे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


