रायपुर

सुने मकान में चोरी 16 हजार नकदी,जेवर लेकर भागा चोर
10-Jan-2023 6:06 PM
सुने मकान में चोरी 16 हजार नकदी,जेवर लेकर भागा चोर

रायपुर, 10 जनवरी। तेलीबांधा इलाके में सुने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान का ताला तोडक़र कमरे में रखे जेवरात और 16 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। 457,380 का मामला दर्ज।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सतनामीपारा तेलीबांधा निवासी लोकेश मारकण्डे ने थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई कि 7 से 9 जनवरी के  बीच उसका परिवार मकान में ताला लगाकर किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी बीच कोई अज्ञात चोर सुने मकान ताला तोडक़र कमरे के अंदर रखा नकदी और जेवर की चोरी कर ले गया। सोमवार को जब घर आकर देखा तो मकान में लगा दरवाजा खुला हुआ था।  कमरे के अंदर का आलमारी में रखा 16 हजार नकदी और सोने चांदी के जेवर नहीं थे। जिसे कोई अज्ञात चोर चूरा ले गया। लोकेश ने  आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ  करने पर भी कुछ पता नहीं चला। लोकेश ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर अज्ञात आरोपी पर अपराध दर्ज किया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट