रायपुर
तुम रक्षक काहु को डरना..
30-Dec-2022 5:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खमतराई श्रीनगर स्थित श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर परिसर में शुक्रवार सुबह से एक करोड़ हनुमान चालिसा का जाप शुरू हुआ। इस जाप में 150 से अधिक स्त्री-पुरूष युवा, वृद्ध शामिल हैं। यह जाप शनिवार शाम तक अखण्ड चलेगी। इच्छुक श्रद्धालू कल भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे




