रायपुर
ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 97 हजार की ठगी
29-Dec-2022 6:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 दिसंबर। ऑनलाइन शॉपिंग करना राजधानी के एक युवक को मंहगा पड़ गया। गुगल, फेसबुक और अन्य माध्यमों से ठग लूभावने आफॅर देकर अपना शिकार बना रहे हैं। लोग सस्ते दाम में सामान मिलने के प्रलोभन में आकर उसके जाल में फंस जाते है। ऐसा ही पुरानी बस्ती इलाके में रहने वाले कुश सोनकर के साथ हो गया। जिसने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन शॉपिंग एप के माध्यम से बूट कम्पनी का ईयर फोन आर्डर किया था। जिसके बाद नियत तिथि तक पार्सल न आने पर उसने गुगल में कोरियर सर्विस का नम्बर 180041201114 पर फोन लगाया। लेकिन फोन नहीं लगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


