रायपुर
गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए डोमेश्वरी और भावेश
27-Dec-2022 7:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर। कुरूद सिलियारी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री कांग्रेस ओबीसी विभाग भावेश बघेल शामिल हुए।
बघेल ने जैतखाम में पूजा अर्चना कर क्षेत्र कि जनता के खुशहाली की कामना करते हुए समाज की मांग पर घासीदास मंदिर का सौंदर्यीकरण वक्षमंदिर में टाईल्स लगाने का घोषणा की। करते हुए ग्राम कुरुद के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया जहां पर रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंथी नृत्य का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष डोमेशवरी वर्मा, जनपद प्रतिनिधि शेखर यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य पुष्पा बंजारे,पुर्व सरपंच सखाराम खुटे, मुरली मनोहर मरकाम, दीपक अग्रवाल, संतोष शर्मा, अरविंद यदु,विजय ढिढही, इंदल, सौरभ, मिथुन, हेम, नीर, नितिन, सागर, आर्यन, विकास, सुमित उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


