रायपुर
संत गेलाराम की 14वां बरसी महोत्सव शुरू
08-Dec-2022 6:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 दिसंबर। गोदड़ीवाला संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल गेलाराम ट्रस्ट के द्वारा संत गेलाराम की 14वीं बरसी महोत्सव का आयोजन 8 से 10 दिसंबर तक गोदड़ीवाला धाम गेलारामनगर देवपुरी में किया जाएगा। इस अवसर पर महंत अम्मा देवी के मार्ग दशैन में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में संत महात्माओं का प्रवचन कीर्तन होगा। 8 को हवन पूजा एवं अखंड पाठ होगा। 9 को झूलेलाल धाम बहराणा साहब की शोभा यात्रा और 10 को अखंड धूनी,भोग, सत्यसंग कीर्तन का कार्यक्रम होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे