रायपुर
आरक्षण से वंचित भी एकजुट हो रहे, 7 को बैठक
05-Dec-2022 5:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर । आरक्षण को लेकर अब वंचित वर्ग के लोग भी एक जुट हो रहें हैं।छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति को 16त्न एवं गरीब सवर्णों के लिए 10त्न आरक्षण को यथावत रखे जाने की मांग को लेकर 7 दिसंबर समय दोपहर 2:00 बजे नगर निगम वाइट हाउस के सामने गार्डन में रखी गई है। बैठक के आयोजकों का कहना है कि हमें अन्य वर्ग को दिए गए आरक्षण से कोई नाराजगी नहीं है। हम अपने हक की लड़ाई के लिए सभी वंचितों से निवेदन करते है कि गरीब सवर्ण ब्राह्मण, ठाकुर, बनिया, लाला, सिंधी, पंजाबी, मुस्लिम एवं अजा समाज के आरक्षण का अधिकार चाहने वाले इस बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार रखें एवं अपने हक की लड़ाई के लिए आगे की रणनीति तय करें। बैठक में आंदोलन को तेज करने और हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका जैसे मामलों पर चर्चा की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


