रायपुर
आरक्षण 16 फीसदी करने छात्रों का धरना
02-Dec-2022 4:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 दिसंबर। छत्तीसगढ़ अजा जजा छात्र संगठन ने सीएम भूपेश बघेल से अजा वर्ग को 16त्न आरक्षण देने की मांग की। इस मांग को लेकर छात्र, छात्राएं बूढ़ापारा धरना स्थल पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष यशवंत बांध के मुताबिक आज विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधयेक प्रस्तुत कर रहे है जिसमें अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत के बजाय 13 प्रतिशत प्रावधान है, जबकि 2012 में तत्कालीन बी.जे.पी. की सरकार कटौती करके 12 प्रतिशत कर दिया था तब कांग्रेस के द्वारा सरकार में आने पर 16 प्रतिशत देने का वादा किया था।और आज13 प्रतिशत कम करते हुए विधेयक पारित कर रहे हैं जो आश्चर्यजनक है। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


