रायपुर
इडी, आईटी, सीबीआई की नियुक्तियों पर भी हिदायत दें सुको-रिजवी
27-Nov-2022 4:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 नवम्बर। मध्यप्रदेश पापुनि के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि इलेक्शन कमिश्नर अरूण गोयल की नियुक्ति पर सवालिया निशान लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से गोयल की नियुक्ति प्रक्रिया की फाईल तलब की है। सुको ने आयोग को उसके असीमित फर्ज याद दिलाते हुए कहा है कि जहां तक आयोग की पारदर्शिता का सवाल है, उसे आयोग की असीमित अधिकारों को याद रखना चाहिए, चाहे आरोपी कितने ही उच्च पद पर आसीन क्यों न हो। रिजवी ने कोर्ट का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इदारों जैसे इडी, आईटी तथा सीबीआई की नियुक्ति प्रक्रिया पर सुको को स्वयं संज्ञान लेकर अंकुश लगाने पारदर्शिता अपनाने की हिदायत देना चाहिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


