रायपुर

एपीआई की कॉन्फ्रेंस कल से
04-Nov-2022 5:08 PM
एपीआई की कॉन्फ्रेंस कल से

रायपुर, 4 नवम्बर। एपीआई एसोसिएशन  के प्रांताध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने बताया कि एसोसिएशन की कॉन्फ्रेंस होटल केपिटल में आयोजित की जा रही है जिसमे 21 व्याख्यान होइन व्याख्यानों के विषयों का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि विभिन्न परिस्थितियों की वजह से लग शोधों और सपनीको से है वो सामान्यत हो सके। प्रदेश के सबसे बड़े के 7 विभाग की विभूतियों की आदरांजलि स्वरूप सम्मेलन के एस आर गुप्ता, डॉ भी सरकार एवं डॉ. एस के तिवारी हॉल रखा गया है। जीबी गुप्ता, शशांक गुप्ता और डॉ.पीएस देश की सम्मानित किया आएगा साइंटिफिक सेशन के चेयरमैन ने बताया कि 12 जा रहा है जिनका उद्देश्य बेसिक से लेकर अति आधुनिक जानकारियों का आदान प्रदान करना है116 राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ भी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु रायपुर पहुंच चुके है।

संस्था के सचिव डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि डॉ. सुभाष चन्द्र वर्मा मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ.ज्ञान चतुर्वेदी व पदवी सुरेंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे।

रायपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. अरुण कठिया व सचिव डॉ. अनिष चौधरी ने जानकारी दी कि इस वर्ष का प्रतिष्ठित डॉ. केके श्रीवास्तव लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ आई एम सेठी को दिया जाएगा।

कोषाध्यक्ष डॉ. फिरोज मेमन ने बताया कि अभी तक चार सौ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। डॉ अविजित रायजादा और डॉ. नवीन दुहानी ने डेलीगेट्स के स्वास्थ्य परीक्षण एवं शरीर के विभिन्न अंगों की नि:शुल्क जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

 


अन्य पोस्ट