रायपुर

साहू पारा में बनेगा सामुदायिक भवन, हुआ भूमिपूजन
16-Oct-2022 6:08 PM
साहू पारा में बनेगा सामुदायिक भवन, हुआ भूमिपूजन

रायपुर, 16 अक्टूबर। शीतला मंदिर साहूपारा फाफाडीह के रहवासियों ने सांस्कृतिक एवं समाजिक कार्यों के लिए क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा से सामुदायिक भवन की मांग की थी जिस पर छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष एवं कुलदीप जुनेजा ने विधायक निधि से 5लाख रु की स्वीकृति दी थी यह भवन कर्मा विद्या मंदिर परिसर में बनाया जायेगा। जिसका विधिवत पूजन कर श्रीफल फोडक़र कुलदीप जुनेजा ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री काशी राम साहू,प्यारे लाल साहू,पुनीत राम साहू,बलराम साहू,दुर्गाप्रसाद साहू, उमाशंकर साहू,मंजू साहू,केशर साहू, अनीता साहू, किरणमई साहू, लक्ष्मी साहू, फेरिन साहू, कर्मा विद्या मंदिर की प्राचार्य बि. भारती,प्रधान अध्यापिका सीमा पांडे  उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट