रायपुर
रतनदेवी भंसाली का निधन
15-Oct-2022 4:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर,15 अक्टूबर। टैगोरनगर निवासी स्व. मनोहरमल भंसाली की पत्नी रतनदेवी भंसाली 87 वर्ष का शुक्रवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मरवाड़ी श्मशान घाट में किया गया। वह सदर बाजार कोतवाली चौक स्थित ज्वेलर्स अनोपचन्द भंसाली के संचालक कमल भंसाली, रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली,श्री ऋषभदेव श्वेताम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली, पारस व प्रकाश भंसाली की माताजी थीं।
रतनदेवी, शांतिलाल व पंकज की चाची व सुनील, संजय, संतोष,दिलीप व विनोद की बड़ी मम्मी एवं विकास, रोहित, मोहित, गौरव, पलाश, शौर्य, ऋत्विक, ऋषभ, श्रेयांस, भविष्य, दक्ष, यश, पुण्य, मंत्र, प्रबल, हार्दिक व जय भंसाली की दादी थीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे