रायपुर

एनएसयूआई की इकाईयां अब कॉलेजों में भी, छात्र बनेंगे सदस्य
14-Oct-2022 6:21 PM
एनएसयूआई की इकाईयां अब कॉलेजों में भी, छात्र बनेंगे सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अक्टूबर। एनएसयूआई की बैठक रायपुर राजीव भवन में संपन्न हुई। शहर जि़ला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए ईमानदारी से छात्रहित के कार्य करने की सलाह दी। ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष उद्धोराम राम वर्मा ने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को छात्रों तक पहुंचाये। संगठन प्रभारी हेमंत पाल ने कहा कि सभी कॉलेजों में कमेटी का विस्तार किया जाए जिससे ज्यादा छात्र-छात्राएं एनएसयूआई से जुड़ सकें।

जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य बिसेन ने कहा संगठन सर्वोपरि के नारे के साथ रायपुर जिला एनएसयूआई के सभी साथी संगठन के फैसले का सम्मान करते हुए संगठन द्वारा दी गई जवाबदारी का निर्वहन करें और एकता का परिचय देते हुए एक साथ मिलकर काम करें।

बैठक में एनएसयूआई संगठन प्रभारी हेमंत पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य बिसेन, जि़ला अध्यक्ष शान्तनु झा, कृष्णा सोनकर, अरुणेश मिश्रा, मीडिया विभाग चेयरमैन संकल्प मिश्रा, सिद्धांत तिवारी, प्रशांत गोस्वामी, निखिल वंजारी, केशव सिन्हा, महताब हुस्सैन, हरीओम तिवारी, आदित्य पांडे, अंकित पांडे, अमर अग्रवाल, हर्ष शर्मा, अंकित शर्मा, संस्कार द्विवेदी, विशाल मानिकपुरी, प्रशांत चंद्राकर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट