रायपुर

रायपुर, 9 अक्टूबर। दिल्ली आम आदमी पार्टी के मंत्री द्वारा एक कार्यक्रम हिन्दू विरोधी बयान दिया उनका कहना है मै किसी भी हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को नहीं मानता हूं, जिलाध्यक्ष एच एन सिंह पालीवार ने बताया कि कहीं न कहीं धर्म परिवर्तन का मामला लगता है, इसी के विरोध में आज शिवसेना जिला ईकाई राजधानी रायपुर द्वारा दिल्ली सरकार में आप पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के अपमान जनक टिप्पणी करने के विरोध में 8 अक्टूबर को सिविल लाइन थाने में एफआईआर दजऱ् करने की मांग के पश्चात पुतला दहन किया गया
इस ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से सूरज साहू, लोकेश ठाकुर, संतोष मारकंडे, बल्लू जांगड़े, राहुल सोनवानी, संजय सोनकर, साईं प्रजापति, मनीष तिवारी, युगल किशोर सेन, भेखलाल चंद्राकर, नेहा तिवारी, लक्ष्मी कश्यप, मो.आकिब, त्रिलोकी यादव, सूरज गुप्ता, खिलावन साहू , रोहित विश्वकर्मा, त्रिदेव सोनवानी, राजेश पांडेय , राहुल, प्रदीप श्रीवास उपस्थित हुए ।