रायपुर
राज्यपाल ने दो दंडित बंदियों की समय पूर्व रिहाई की दया याचिका स्वीकृत की
07-Oct-2022 6:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 अक्टूबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने केन्द्रीय जेल बिलासपुर में निरूद्ध दंडित बंदी विष्णु पिता चैतुराम तथा केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में निरूद्ध दंडित बंदिनी रजकली देवी पति सहदेव की समय पूर्व रिहाई की दया याचिका स्वीकृत किया है। संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत दोनों ही प्रकरणों में यह स्वीकृति प्रदान की गई है। विष्णु की दया याचिका जेल अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा अनुशंसा की गई थी। इसी प्रकार रजकली देवी दया याचिका प्रकरण में जेल अधीक्षक द्वारा अनुशंसा की गई थी। बंदी को भा.द.वि. के धारा 302, 201 के तहत् दंडित किया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे