रायपुर
धोलिदा ढोल रे वागड़ मोर हिच लेवी छे ...
01-Oct-2022 3:50 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पीजी डागा कन्या महाविद्यालय में रास गरबा का उत्सव सम्पन हुआ, स्थानीय कचहरी चौक स्थित डागा कन्या महाविद्यालय में आज नवरात्र के शुभ अवसर में एक हजार से अधिक छात्राओं ने भाग लिया कुछ छात्राओं ने माँ दुर्गा के नवरूपो में नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर एवं वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे उपस्थित हुए। मां दुर्गा के पूजा अर्चना के पश्चात् गरबा नृत्य प्रस्तुत किये गए। रास गरबा में प्रमोद दुबे छात्राओं को गरबा करते देख स्वंय भी माता दुर्गा के भक्ति गीत संगीत के साथ थिरकने के लिए बाध्य हो गये। उक्त कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अजय तिवारी , डॉ संगीता घई एवं समस्त प्राध्यापक गण सम्मलित हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे