रायपुर
दूसरे दिन भी बारिश
29-Sep-2022 6:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 सितंबर। राजधानी में गुरुवार को दोपहर भी गरज चमक के साथ अच्छी बारिश हुई। इसने शहर को फिर से भीगोया। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी- तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है; तथा यह 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। कल 30 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। मानसून की विदाई का क्षेत्र आगे बढऩे के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई है । अगले 2 से 3 दिनों में राजस्थान तथा उससे लगे राज्यों के कुछ भाग से मानसून की विदाई हो सकती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे