रायपुर
मोबाइल लूट कर बाईक सवार फरार
24-Sep-2022 6:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24सितंबर। खमतराई थाना इलाके में काम से लौट रहे युवक को बाईक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। हाथ में रखा मोबाईल लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया। पुलिस से मिली जानकारी में बताया कि हंसराज ब्राम्हे शिवानंद नगर निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार की रात में वह रोज की तरह सायकल में काम से घर जा रहा था। जो रात में डब्लू आरएस कालोनी डिजल लोको शेड गेट-2 के पास से गया। वही पर तीन बाईक सवार तीन बदमाश उसका पीछा कर बाईक को सायकल के सामने रोक कर कहां जा रहे हो कर पुछने लगे और मौका देख हाथ में रखा मोबाईल लूट कर फरार हो गए।
शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरापियों के खिलाफ 356,379,34 का अपराध दर्ज किया। बाईक के नम्बर के आधार पर तीन अज्ञात आरापियों की तलाश कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे