रायपुर

पार्किंग में खड़ी दुपहिया पार
16-Sep-2022 6:32 PM
पार्किंग में खड़ी दुपहिया पार

रायपुर, 16 सितंबर। मौदहापारा इलाके मे अज्ञात चोर पार्किंग में खड़ी दुपहिया लेकर फरार,पुलिस ने अपराध दर्ज किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अम्लीडीह न्यू राजेन्द्र नगर निवासी जानेद्र साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को वह  किसी काम से रजबंधा मैदान के पास मेडिकल कॉप्लेक्स आया हुआ था। जहां वहीं पास पार्किंग में अपनी दुपहिया सीजी 07 एल 3213 को खड़ी किया था। कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो गाड़ी पार्किंग मे नहीं था। आसपस पूछताछ करने पर नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर पार्किंग में खड़ी दुपहिया चोरी कर ले गया। पुलिस अज्ञात चारों की तलाश कर रही है।

 


अन्य पोस्ट