रायपुर
बाबा श्री रामदेवपीर का जन्मोत्सव 5 को, रात जयकिशन के भजन भी
03-Sep-2022 5:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर । बाबा श्री रामदेवपीर का जन्मोत्सव 5 सितंबर को हर्षोउल्लास से मनाई जाएगी। फाफाडीह चौक स्थित श्री रामदेवपीर मंदिर से प्रात: 9 बजे निकलने वाली भव्य शोभायात्रा स्टेशन रोड स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन तक पहुंचने के पश्चात 10 बजे स्थापन आरती, पूजन पश्चात धर्मानुष्ठान प्रारंभ होगा। निरंतर 45 वर्षो से लक्ष्मी रणछोड धर्मार्थ न्यास द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह मे लगभग पांच हजार भक्तो के लिए महाप्रसाद भोजन की व्यवस्था की जाती है। इसके पश्चात 4 बजे से युवा मंडल द्वारा रास गरबा, शाम 6 बजे महिला मंडल, युवा महिला मंडल, युवा मंडल द्वारा संध्या आरती और रात 12 बजे महाआरती आयोजित है।रात्रि 9 बजे से श्री जयकिशन जोशी (बीकानेरी) का जम्मा जागरण के साथ भजनों का कार्यक्रम होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे