रायपुर

लक्ष्मी देवी भंसाली
22-Aug-2021 8:30 PM
लक्ष्मी देवी भंसाली

रायपुर, 22 अगस्त। टैगोर नगर निवासी स्व. पारस मल भंसाली की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी भंसाली (79 वर्ष) का आज, 22 अगस्त को सुबह 5 बजे निधन हो गया। वे शिवराज, धरम चंद, अशोक कुमार की भाभी और जयन्ति, राजेंद्र एवं मुकेश भंसाली की मां थीं।

उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3.00 बजे टैगोर नगर निवास से मारवाड़ी शमशान घाट के लिए निकलेगी।
 


अन्य पोस्ट