रायगढ़

धान खरीदी में अनावरी सत्यापन के दबाव पर पटवारियों की चिंता
29-Dec-2025 10:58 PM
धान खरीदी में अनावरी सत्यापन के दबाव पर पटवारियों की चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर।
 घरघोड़ा स्थित उत्कल भवन में आज जिला स्तरीय पटवारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक जिला अध्यक्ष उमेश नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा धान खरीदी प्रक्रिया को लेकर रहा, जिसमें अनावरी के आधार पर सत्यापन किए जाने को लेकर पटवारियों पर बनाए जा रहे दबाव पर विस्तार से चर्चा की गई।
पटवारियों ने बताया कि धान खरीदी के दौरान अनावरी के आधार पर सत्यापन कराने से व्यवहारिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे कार्यभार के साथ-साथ विवाद की स्थिति भी बन रही है। इस विषय पर संघ द्वारा एकमत होकर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए उच्च अधिकारियों तक समस्याओं को पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में रायगढ़ जिले की सभी तहसीलों से आए पटवारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र की कठिनाइयों को साझा किया। अंत में संघ की ओर से धान खरीदी प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने की मांग की गई, ताकि पटवारियों पर अनावश्यक दबाव न पड़े। 


अन्य पोस्ट