रायगढ़

किसान ने की खुदकुशी की कोशिश
29-Dec-2025 10:55 PM
किसान ने की खुदकुशी की कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर।
 खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बकेली से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ किसान कृष्ण कुमार गवेल ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना के बाद खरसिया विधायक उमेश पटेल किसान के घर पहुंचे और पीडि़त किसान से मिलने के बाद समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने किसान से इस तरह की हरकत न करने की भी समझाईश दी।
किसान की पत्नी सावित्री गवेल के अनुसार, धान टोकन नहीं मिलने से किसान मानसिक रूप से परेशान थे, इसी तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी सामने आ रही है कि किसान परिवार में जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था।
बताया जा रहा है कि जमीन किसान की बहन के नाम दर्ज है, जिस कारण टोकन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ व्यवहारिक परेशानियाँ सामने आई थीं। हालांकि इस संबंध में अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुँचे और तत्काल इलाज के निर्देश दिए। किसान को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉ. मिथलेश साहू ने उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार किसान की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मामले की जानकारी मिलने पर विधायक उमेश पटेल भी अस्पताल पहुँचे। उन्होंने किसान से बातचीत कर उसे ऐसा कदम दोबारा न उठाने की समझाइश दी और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। विधायक ने एसडीएम से फोन पर चर्चा कर प्रकरण का नियमों के तहत परीक्षण करने के निर्देश दिए। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है, और जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


अन्य पोस्ट