रायगढ़

तेज रफ्तार बाइक खेत में जा घुसी, दो प्लांट कर्मी की मौत
29-Dec-2025 10:52 PM
तेज रफ्तार बाइक खेत में जा घुसी, दो प्लांट कर्मी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर।
रायगढ़ जिले में शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार बाईक खेत में घुसी। इस घटना में एमएसपी प्लांट में काम करने वाले दो युवकों की मौत हो गई। मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामगांव में स्थित एमएसपी प्लांट में काम करने वाले दो युवक करण कुमार  बिहार और आलम खान कोलाईबहाल शनिवार सुबह प्लांट से काम करके आलम खान की मोटर सायकल में दोनों युवक घूमने निकले थे।
 बताया जा रहा है कि कल दोपहर 1 बजे के आसपास बाईक सवार दोनों युवक जब भईयांपाली के पास टर्निंग में पहुंचे थे, इस दौरान बाईक चला रहा आलम अपनी तेज रफ्तार बाईक पर नियंत्रण खो बैठा और फिर बाईक सीधे खेत में जा गिरी।
इस दुर्घटना में बाईक चला रहे आलम खान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे युवक करण कुमार को गंभीर हालत में रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि बीते कुछ महीनों से करण कुमार एमएसपी प्लांट में फीटर का काम करता था और आलम खान मजदूर के रूप में प्लांट में काम करते आ रहा था।


अन्य पोस्ट