रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर। प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सनातन विरोधी का आरोप लगाते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल प्रदेश भर में पुतला दहन किया। वहीं, प्रदेश इकाई के मार्गदर्शन में रायगढ़ में भी भाजयुमो ने सनातन विरोधी कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमीत शर्मा ने कहा, कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा सनातन धर्म और साधु-संतों का अपमान करते रहे हैं। प्रदेश भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने कहा कि जनता सनातन धर्म का विरोध करने वालों को माफ नहीं करेगी। सभापति डिग्री साहू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस पार्टी से जुड़े बहुत से नेता अनवरत सनातन धर्म का विरोध करती है।
जिला उपाध्यक्ष विलिस गुप्ता ने कहा कि भूपेश बघेल अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा एवं पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे हैं। यह स्पष्ट है कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को सनातन का विरोध करने की स्क्रीप्ट दिल्ली दरबार से मिली है। जिला मंत्री पवन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की जब भी मौका मिला उसने सनातन धर्म से जुड़े विषयों का उपहास उड़ाया।


