रायगढ़
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने किया इनाली स्वचालित बैटरी हाथ का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की अभिनव पहल से सदैव मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट परिचय देते हुए सामाजिक जनहित के कार्यों को नवआयाम दिया जाता है। क्लब के सभी सदस्यों ने शहर के अग्रोहा भवन में दोपहर 12 बजे से अध्यक्ष दयानंद अग्रवाल, सचिव नवनीत अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरमैन आशीष अरोड़ा के विशेष मार्गदर्शन में नि:शुल्क इनाली स्वचालित बैटरी से संचालित कृत्रिम हाथ वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारंभ वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने बेहद ही खुशनुमा माहौल में किया।
मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यों को इस सामाजिक नेक कार्य के लिए हृदय से सराहना करते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि वास्तव में जीवन का अमूल्य पल निकाल कर समाज के ऐसे ही जरुरतमंद लोगों की सेवा करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। क्लब के इस नेक पहल की जितनी सराहना की जाए, कम है। सभी सदस्यगण मानवीय सेवा का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
रायगढ़ रॉयल द्वारा आयोजित नि:शुल्क इनाली स्वचालित कृत्रिम हाथ वितरण शिविर में अन्य राज्यों से व छत्तीसगढ़ के 18 विभिन्न जिलों और दूर - दराज से लगभग 65 जरुरतमंद लोग पहुंचे। जिनका विशेषज्ञ टीम सदस्यों के द्वारा नाप परीक्षण लिए जाने के बाद उनके हाथों में इनाली स्वचालित कृत्रिम हाथ को लगाया गया। साथ ही वित्त मंत्री के समक्ष जरुरतमंद लोगों ने कृत्रिम हाथ से कई तरह के डेमो दिखाए। जिससे उपस्थित लोगों की आँखें खुशी से नम हो गई। वहीं शिविर में आए जरुरतमंद लोगों की खुशी आज देखते ही बनीं। उन्होंने कहा कि यदि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल हमारी सहायता नहीं करते तो हमारा जीवन अंधकारमय और अत्यंत ही कष्टप्रद रहता। इस नेक सेवा सहयोग के लिए हम रोटरी रॉयल क्लब के जीवन भर आभारी रहेंगे। क्लब के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल ने कहा कि बैटरी संचालित कृत्रिम हाथ आधुनिक तकनीक से निर्मित है, जिससे लाभार्थियों को दैनिक कार्यों में काफी सहूलियत मिलेगी और उनका आत्मविश्वास बढऩे के साथ एक नयी जिंदगी मिलेगी सचिव रोटेरियन नवनीत अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर जन-सेवा एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। यह आयोजन दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के चेयरमैन रोटेरियन आशीष कुमार अरोड़ा ने बताया कि पंजीकरण और परीक्षण के बाद पात्र लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ प्रदान किया गया। जिससे अब वे लाभान्वित होंगे।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है। कृत्रिम हाथ वितरण कार्यक्रम भी क्लब की इसी सामाजिक प्रतिबद्धता का आज पुन: उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किए। जिसकी शिविर में आए सैकड़ों लोगों ने हृदय से सराहना की।


