रायगढ़

पुलिस अफसरों के तबादले
17-Mar-2024 7:10 PM
पुलिस अफसरों के तबादले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 मार्च। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पूर्व राज्य शासन ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

गृह (पुलिस) विभाग की ओर से जारी आदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), उप पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) के साथ ही पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को नवीन पदस्थापना मिली है।

जारी आदेश के मुताबिक रामगोपाल कारियारे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।

अखिलेश कौशिक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबिकापुर को उप पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के पद पर नियुक्त में किया गया है। वहीं निकिता तिवारी उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडडब्ल्यू को गौरेला पेंड्रा मरवाही भेजा गया है।


अन्य पोस्ट