रायगढ़

गुरुकुल क्रिकेट अकादमी अंडर-16 ड्यूस बॉल क्रिकेट शुरू
15-Jan-2026 8:26 PM
गुरुकुल क्रिकेट अकादमी अंडर-16 ड्यूस बॉल क्रिकेट शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जनवरी।
रायगढ़. गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-16 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आईटीआई क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में किया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामचंद्र शर्मा (सेक्रेटरी, जिला क्रिकेट संघ), विकास शर्मा (पूर्व संगठन मंत्री, कांग्रेस) एवं विनोद सिंह राजपूत (सीनियर मैनेजर, भेल) उपस्थित रहे। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। उद्घाटन मुकाबले में एम.जे. क्रिकेट अकादमी और संस्कार क्रिकेट अकादमी आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर संस्कार क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवर में 139 रन पर सभी 10 विकेट गंवा दिए।संस्कार की ओर से कृष्णा सिदार ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 46 रन बनाए। उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया, 4 चौके लगाए और 80.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में समर्थ (15 रन), अंकेत (10 रन), दर्शिल साहू (13 रन), कनिष मरावी (11 रन) एवं पंचाल (15 रन) का योगदान रहा।

जवाब में एम.जे. क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.3 ओवर में 145 रन बनाकर 4 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया और मैच 6 विकेट से जीत लिया।

एम.जे. क्रिकेट अकादमी की ओर से नैतिक शुक्ला ने मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 136.5 रहा। इसके अलावा युवराज यादव ने 29 रन तथा अनुप चौबे ने नाबाद 16 रन का योगदान दिया।
 गेंदबाजी में संस्कार क्रिकेट अकादमी की ओर से आरव शर्मा ने 2 विकेट जबकि कनिष मरावी ने 1 विकेट प्राप्त किया।


अन्य पोस्ट