रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जनवरी। स्कूटी पर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे आरोपी को कोतरारोड पुलिस ने पकडक़र आरोपी से 96 पाव गोल्डन गोवा शराब जब्त किया।
नव पदस्थ थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में 15 जनवरी की रात्रि कोतरारोड पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर रेलवे अंडर ब्रिज कलमी के पास स्कूटी पर शराब तस्करी कर रहे आरोपी विजय प्रताप को पकड़ा गया है। आरोपी से 96 पाव अंग्रेजी गोल्डन गोवा और स्कूटी की जब्ती की गई है।
एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय किया गया, कल रात्रि मुखबिर से थाना प्रभारी कोतरारोड को सूचना मिली कि कोसमनारा का विजय प्रताप सिंह राजपूत अवैध बिक्री के लिए स्कूटी पर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा है जो भारी मात्रा में शराब लेकर कलमी अंडर ब्रिज की ओर से जा रहा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा कलमी की ओर माइनर एक्ट की कार्रवाई के लिए रवाना हुए थाना कोतरारोड की टीम को निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम ने रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे ग्राम कॉलोनी में घेराबंदी कर स्कूटी पर शराब ले जा रहे संदिग्ध युवक को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम विजय प्रताप सिंह (29) के कब्जे से 96 पाव गोल्डन गोवा शराब कीमत 13,000 रुपए तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा कीमती 63,000 रूपये को जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई किया गया है।