रायगढ़

पुलिस ने अंतिम बार सख्त चेतावनी देकर छोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जनवरी। होटल शिवम के मालिक को गुरुवार को पुलिस ने कोतवाली बुलाकर पूछताछ की। पुलिस ने अंतिम बार सख्त चेतावनी देकर छोड़ा।
पुलिस ने बताया कि इस होटल की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर होटल मालिक अभिषेक अग्रवाल से पूछताछ की गई है और होटल के रजिस्टर की जांच की गई है। पुलिस ने अभिषेक अग्रवाल पर 109 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे सख्त चेतावनी देकर इस दफा छोड़ा है।
दरअसल, बीते द- तीन साल से इस होटल के आसपास रहने वाले लोग इस होटल में संचालित हो रही संदिग्ध गतिविधियों की वजह से परेशान हो चुके हैं। बताया जा रहा है की सुबह से लेकर देर रात तक इस होटल में युवक और युवतियों का आना-जाना लगा रहता है। युवतियां पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे को ढंक लेती हैं और अपने पुरुष मित्र के साथ इस होटल में प्रवेश करती हैं। होटल के कर्मचारी आधार कार्ड लेकर इन्हें एक से दो घंटे के लिए कमरा उपलब्ध करा देते हैं। इसी तरह यह सिलसिला सुबह से देर रात तक चलता रहता है।
एक जानकारी के मुताबिक होटल संचालक ने होटल के बाहर ही विज्ञापन का बोर्ड लगा रखा है। जिसमे साफतौर पर लिखा है कपल फ्रेंडली रूम उपलब्ध है। साथ ही इस काम के लिए लोगों को रिझाने के लिए बकायदा सोशल साइट्स पर भी विज्ञापन चलाया जाता है।