रायगढ़

खाते से निकल गए एक लाख, थाने में शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,14 जनवरी। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पुसौर ब्लॉक के बड़े हरदी गांव के एक शिक्षक को इंटरनेट पर नंबर देखकर कूरियर कंपनी के दफ्तर में फोन लगाना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब सायबर ठग ने उसके खाते से 1 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले की जानकारी शिक्षक को 20 दिन बाद चलने पर उन्होंने पूरे मामले की पुसौर थाने में दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लाक के बड़े हरदी के एक शिक्षक का 23 दिसंबर को दुर्ग से पार्सल आने वाला, नियत समय व दिन के हिसाब से पार्सल नहीं आने पर उन्होंने इंटरनेट पर नंबर देखा और कू रियर कंपनी के दफ्तर में फोन लगाया। इस दौरान फोन किसी सायबर ठग को लग गया। जिसके बाद दूसरी तरफ से कॉल आया और बताया कि थोड़ी परेशानी है। जिस कारण दुर्ग से पार्सल नहीं आने की वजह बताते हुए दूसरे नम्बर से काल करते हुए 5 रुपये यूपीआई ऑनलाइन भेजने के बाद एक्टिव होने को बात कही गई।
इसके बाद फिर से शिक्षक को दूसरे नंबर से काल कर कहा कि अगर आपके फोन में फोन-पे नहीं है तो आप किसी अन्य के मोबाइल से 5 रुपए सेंड कर दीजिए और फिर एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराते हुए उसमें मोबाइल के 5 अंक 88277 लिखने को कहा गया।
इस दौरान उन्होंने केनरा बैंक सलेक्ट करने का कहा गया और यूपीआई आईडी डालने की बात कही गई। उसके बावजूद कहा की पेमेंट अब तक नहीं हुआ है, सायबर ठगों के द्वारा 11723 लिखकर डालने और यूपीआई आईडी डालने की बात कही गई। इतना करते ही शिक्षक के खाते से एक लाख रुपए साइबर ठग के खाते में जमा हो गए। इसकी जानकारी शिक्षक को लगभग 20 दिन बाद चला। अब पुसौर थाने में साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है। बहरहाल पुसौर पुलिस अज्ञात सायबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
लगातार आ रहे ऐसे मामले सामने
इंटरनेट पर किसी दफ्तर का नंबर ढूंढकर साइबर ठगों के चंगुल में फंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण ऐसे मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है।