रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 सितंबर। चक्रधरनगर पुलिस ने मारपीट मामले के दो आरोपियों को गैर जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर पहले उसके मोहल्ले के सुमित यादव और उसके दो साथी- रूपलाल यादव और महेश यादव के साथ मारपीट किए फिर उसी रात सुमित के घर घुसकर उसके भाई प्रीतम के साथ गाली गलौज कर मारपीट किए थे। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे।
घटना को लेकर मारपीट के आहत प्रीतम यादव (24) टीवी टावर छोटे अतरमुड़ा द्वारा बीते 24 अगस्त को थाना चक्रधरनगर में दोनों आरोपियों द्वारा घर घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 23 अगस्त की शाम करीब 6 बजे इसके भाई सुमित यादव व उसके साथी रूपलाल यादव महेश यादव के साथ मोहल्ले का अमन राजपूत (23), आकाश राजपुत (20) दोनों भाई पुराने रंजिश को लेकर सम्बलाई मंदिर के पास लड़ाई झगड़ा किये थे और उसी रात करीब 1 बजे दोनों भाई डंडा लेकर घर आ गये और घर में मौजूद प्रीतम यादव से गाली गलौच करते हुए मारपीट किया। घर के लोग बीच बचाव किये तब दोनों आरोपी वहां से भागे।
घटना के रिपोर्ट बाद से दोनों आरोपी फरार थे, जिन्हें शुक्रवार को मोहल्ले में देखे जाने की सूचना थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मिली। तत्काल दोनों आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है।