रायगढ़

भटक रहे शहरवासी! चक्रधर नगर क्षेत्र जाम
29-Jun-2023 4:09 PM
भटक रहे शहरवासी! चक्रधर नगर क्षेत्र जाम

 चक्रपथ बंद, शनि मंदिर रोड में चल रहा काम, चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर गाडिय़ों की लंबी कतारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 जून।  पहले के जैसे ही इस वर्ष भी बारिश ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से केलो डैम का गेट खोला गया है। जिससे चक्रधर नगर क्षेत्र का चक्रपथ डूब गया है। सावधानी बरतते हुए पुलिस प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर सिग्नल चौक और कलेक्ट्रेट मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी है। जिससे रेलवे ट्रैक के नीचे से होते हुए सिग्नल चौक की ओर आने और कलेक्ट्रेट की ओर जाने का रास्ता बंद हो गया है। मिनीमाता चौक से होकर शनि मंदिर होते हुए शहीद चौक के पास निकालने वाली सडक़ पर भी काम चल रहा है जिससे रास्ता अवरुद्ध है। जिससे शहरवासियों को भटकना पड़ रहा है।

चक्रपथ के डूबने पर रास्ता बंद कर दिया गया है,वहीं शनि मंदिर के आगे काम चलने पर उक्त सडक़ भी बंद है। जिससे कलेक्ट्रेट की ओर से चक्रधर नगर चौक की ओर आने के लिए लोगों को लंबे जाम में फंसना पड़ रहा है। चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर भारी भीड़ होने की वजह से ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है। रेलवे फाटक से लेकर कलेक्ट्रेट तक गाडिय़ों की लंबी कतारें लगी है तो वहीं दूसरी ओर चक्रधर नगर सिग्नल चौक तक गाडिय़ों की कतारें पहुंच रही है। शहर में वनांचल व दूरस्थ क्षेत्रों से आए लोगों के लिए सडक़ ढूंढना मुश्किल हो गया है।


अन्य पोस्ट