रायगढ़

विजुअल पुलिसिंग, चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी
27-Jun-2023 2:53 PM
विजुअल पुलिसिंग, चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी

यातायात पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से कर रही वाहन चालकों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 जून।  बेसिक पुलिसिंग में कसावट लाने एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं जिले के थाना, चौकी प्रभारियों को स्वयं क्षेत्र में पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। विशेषकर विजुअल पुलिसिंग के तहत पैदल पेट्रोलिंग जिससे आमजन में सुरक्षा का भाव हो वहीं पुलिस की मौजूदगी से असामाजिक तत्वों पर भय व्याप्त हो।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारियों को ऐसे स्थान जहां भीड़-भाड़ अधिक हो वहां विजुअल पुलिसिंग के तहत पैदल पेट्रोलिंग को प्राथमिकता देने कहा गया है वहीं ऐसे क्षेत्र जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है। ऐसे स्थानों पर वाहन पेट्रोलिंग के जरिये पेट्रोलिंग कर कार्रवाई का निर्देश है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर आज सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत प्रभारी अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई किया जा रहा है। एसएसपी के निर्देशन पर यातायात पुलिस की टीमें ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच एवं मॉडिफाई साइलेंसर पर कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट