रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जून। पिछले दो दिनों से अँधेरे मे डूबा है छाल एरिया, कभी ट्री कटिंग के नाम पर बिजली की कटौती की जाती है, तो कभी मेंटेनेस के नाम पर बिजली कटौती की जाती है, वहीं पिछले दो दिनों से बारिश की वजह से बिजली ऐसी गुल हुई है जिसे ढूंढने में बिजली विभाग के कर्मचारी अभी तक सफल नहीं हो पाये है, जिसकी वजह से छाल एरिया में पिने की पानी की समस्या बनी हुई है।
बिजली विभाग संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं द्वारा व्हाट्सप्प मे ऊर्जा मित्र एड़ू और बेमइ छाल एरिया के नाम से ग्रुप बनाया गया है, जिसमें बिजली कटौती संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सके, इस ग्रुप में एड़ू के उपभोक्ता और बेमइ एड़ू के कर्मचारी-अधिकारी भी जुड़े हुए है।
लेकिन ग्रुप के माध्यम से अगर उपभोक्ता जानकारी प्राप्त करने के लिए मैसेज करते है तो विभाग के अधिकारी कर्मचारी जवाब देना भी जरूरी नहीं समझते, और ना ही फोन करने पर कॉल रिसीव करते है, जहाँ एक ओर क्षेत्र के विधायक की पहल से हाटी और टेंडा नवापारा मे सब स्टेसन बनने जा रहा है, और एक ओर उनके ही गृहग्राम मे अंधेरा छाया हुआ है, इससे आप बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी का अंदाजा लगा सकते हैं।