रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 जून। गुरूवार की दोपहर रायगढ़-जशपुर मार्ग में ग्राम अमलीडीह के पास यात्री बस और कार की जोरदार भिड़ंत में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद से बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए है। सडक़ दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस और एसडीओपी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर लगभग दो बजे रायगढ़ से यात्रियों को लेकर जशपुर जा रही अवतार बस अमलीडीह गांव के पास पहुंची ही थी कि घरघोड़ा की तरफ से आ रहे बलेनो कार से आमने-सामने जोरदार टक्कर होते ही पेड़ से जा टकराई। बस और कार की टक्कर से जहां कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं वहीं इस घटना में बस में सामने तरफ बैठे कुछ लोगों को चोट आई है इसके अलावा कार का एयरबेग खुलने के बाद भी कार चालक को गंभीर चोट आई है, जिसे घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार चालक रायगढ़ शहर के जूटमिल क्षेत्र का रहने वाला है और वह चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी में काम करता है। गुरूवार की दोपहर घरघोड़ा से अपना काम निपटाकर जब वह वापस रायगढ़ जा रहा था। इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। सडक़ दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस और धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गए हैं।
इस घटना के बाद से बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस के द्वारा बस सवार यात्रियों को दूसरे वाहन के जरिये उनके गंतव्य की ओर भेजा गया है।