रायगढ़

रायगढ़, 23 जून। कल ग्राम पंचायत मुंडागांव में ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई जिसमें गांव के सभी लोग अधिक से अधिक मात्रा में लोगों की उपस्थिति रही जिसमें सरपंच द्रौपदी बसंत राठिया, गांव के प्रमुख सितंबर सिदार, पदुमलाल पटेल, लेखराम पटेल,बिहारी पटेल, महेश सिदार, भारत सिदार ,प्रेमसागर मांझी , करम सिंह सिदार , गुलाप सिंह यादव, केवारी दास, जहाज राम भगत, लालसाय भगत, श्यामलाल राठिया,मोहन दास ,पंचराम भगत, अमृत कुजूर, पंचायत सचिव एवं समस्त महिलाएं के समक्ष चर्चा परिचर्चा के बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हमारे गांव मुंडागांव को महाजैको प्रायवेट लिमिटेड सेक्टर 2 को आबंटित की गई है। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि हम किसी भी कीमत पर हम अपनी जमीन सरकारी या गैर सरकारी कोयला खनन या उद्योग के लिए नहीं देंगे यह क्षेत्र पेसा कानून के क्षेत्र घोषित है।
अगर हमारे साथ जबरन की गई तो हम समस्त ग्रामवासी विधानसभा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।