रायगढ़

जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग का विस्तार, कार्यकारिणी गठित
22-Jun-2023 7:51 PM
जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग का विस्तार, कार्यकारिणी गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 जून। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष संजय देवांगन ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के आशीर्वाद से रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के अनुमोदन से जिले की टीम को संगठित और सुदृढ़ करने के लिये सक्रिय और अनुभवी व्यक्तियों को कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष चैलेश्वसर चंद्राकर  के अनुमोदन से जिला रायगढ़ (शहर) की नवगठित विस्तारित कार्यकारिणी का गठन किया गया।

जिलाध्यक्ष संजय देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप पिछड़े वर्ग के अंतिम व्यक्ति को भी शासन की जनकल्याणकरी योजनाओं का लाभ दिलाना है जिसके लिये प्रदेश अध्यक्ष चैलेश्वर चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में लगातार पिछड़े वर्ग को एकत्रित कर संगठित किया जा रहा है, वर्तमान में कार्यकारिणी की सूची जारी की गई है।

विदित हो कि जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला रायगढ़ (शहर) की नवगठित विस्तारित कार्यकारिणी का पार्टी आला कमान एवं संगठन के नियमानुसार गठन किया गया निश्चित ही आने वाले समय मे पिछड़े वर्ग के प्रति व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।


अन्य पोस्ट