रायगढ़

7 स्थायी वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़े
20-Jun-2023 3:03 PM
7 स्थायी वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 जून। फरार वारंटियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में तमनार पुलिस को इलाके में लुक छिप कर रह रहे 06 स्थायी वारंटियों को पकडऩे में सफलता मिली है, इन वारंटियों के विरूद्ध जेएमएफसी रायपुर न्यायालय से स्थायी वारंट तमनार पुलिस को तामिल वास्ते प्राप्त हुआ था, एक वारंटी के 02 स्थायी वारंट हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तारतम्य में एसडीओपी धरमजयगढ़  दीपक मिश्रा द्वारा धरमजयगढ़ अनुविभाग के थानों में लंबित वारंटों की समीक्षा कर सर्वप्रथम थानाक्षेत्र के वारंटियों का टारगेट में रखा गया, जो अपने निवास स्थान से फरार हैं किन्तु लुक-छिप कर गांव आते जाते रहते हैं। इसी क्रम में कल घरघोड़ा पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार 03 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था।

वहीं  थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के ग्राम महलोई,  चितवाही, सरायटोला, कसडोल और पाता में तमनार पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से रेड कार्रवाई किया गया जिसमें 06 स्थायी वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़े।

 सभी पर धारा 138 परक्राम्य अधिनियम में न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था जिन्हें रायपुर न्यायालय पेश करने टीम रवाना हुई है। 


अन्य पोस्ट