रायगढ़
मोदी के 9 साल पूरे, बता रहे केंद्र सरकार की उपलब्धियां
18-Jun-2023 8:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 18 जून। झुलसा देने वाली गर्मी के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम व डिग्रीलाल साहू द्वारा आरंभ किया गया डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान तीसरे सप्ताह भी बदस्तूर जारी है।
भाजपा के जत्थे ने 16वें दिन श्रवण सिदार व ज्ञानू मोदी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 9 व 10 के चांदमारी चैक मीनू किराना दुकान से चांदमारी स्कूल से मधुबन पारा पूर्व पार्षद सहनी राम निषाद के घर से होते हुए मधुबन पारा चैक दुर्गा मंदिर से टिकरा पारा होते हुए रियां पारा से मेन रोड होते हुए मीनू किराना दुकान तक के क्षेत्र का भ्रमण किया और मोदी सरकार की उपलब्द्धियों से आम लोगों को अवगत कराया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे