रायगढ़

पुलिस ने नहीं किया न्याय, महिला पार्षद ने परिवार समेत खुदकुशी करने की दी चेतावनी
16-Jun-2023 11:03 PM
पुलिस ने नहीं किया न्याय, महिला पार्षद ने परिवार समेत खुदकुशी करने की दी चेतावनी

  सोशल मीडिया में भी दी जानकारी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जून।
रायगढ़ शहर के जूटमिल क्षेत्र में रहने वाली महिला पार्षद ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए खुद को न्याय नहीं मिलने की स्थिति में आगामी 20 जून को भगवान जगन्नाथ यात्रा के दिन पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने की बात कही है। महिला पार्षद ने इसे सोशल मीडिया फेसबुक में भी पोस्ट कर दिया।
  
पीडि़त परिवार ने आरोप लगाते बताया कि उन्हें पुलिस की ओर से न्याय नहीं मिलता देख उन्होंने राष्ट्रपति से पिछले दिनों इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई थी, लेकिन इस पर अब तक कोई जवाब राष्ट्रपति की ओर से नहीं आया है। रायगढ़ शहर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दौरान जब मुख्यमंत्री शहर आगमन हुआ था, इस दौरान उनसे मिलकर पीडि़त पक्ष ने इच्छा मृत्यु की गुहार लगानी चाही, परंतु  पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया और यह कहा कि मुख्यमंत्री के जाते ही अपराधियों के ऊपर एफआईआर करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज देंगे। मुख्यमंत्री रायगढ़ से विदा हुए, उसके बाद पुलिस के बोल फिर से अपराधियों के पक्ष में ही सुनाई देने लगे।

पीडि़त पक्ष का आरोप है कि अपराधी जूटमिल के बड़े सट्टा खाईवाल हैं जिनसे पुलिस के बेहतर तालुकात हैं, यही कारण है कि पुलिस पीडि़त पक्ष की नहीं बल्कि अपराधियों की सुन रही है। 

पुलिस पर यह भी आरोप पीडि़त पक्ष की ओर से लगाया जा रहा है कि हर अपराध को अंजाम देने के बाद अपराधी थाने में बैठकर चाय पीते हुए नजर आते हैं। ऐसे में अब न्याय की उम्मीद बिल्कुल भी शेष नहीं है।


अन्य पोस्ट