रायगढ़

खडग़ांव सोसायटी के हितग्राहियों को 4 माह से नहीं मिला राशन
13-Jun-2023 8:19 PM
खडग़ांव सोसायटी के हितग्राहियों को 4 माह से नहीं मिला राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 जून। खरसिया विधानसभा ग्राम पंचायत खडगांव के निवासियों को मार्च-अप्रैल-मई जून 4 माह से राशन नहीं मिल पा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया क्षेत्र के खडगांव की सोसाइटी  अन्य गांव में अटैच है और 4 माह में एक बार राशन दिया गया है वहां मुख्य गांव सोसाइटी को कांग्रेस की सरपंच के द्वारा चलाया जा रहा है। बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है खडगांव की जनता चाहती है खडग़ांव की सोसाइटी उन्हीं के गांव में रहे एवं इसकी जांच कर वहां की सरपंच को बर्खास्त किया जाए अगर कार्रवाई नहीं होती है आंदोलन करने के लिए खडग़ांव की जनता बाध्य होगी।


अन्य पोस्ट