रायगढ़

अंडर 23 क्रिकेट का ट्रायल 13 को
11-Jun-2023 9:24 PM
अंडर 23 क्रिकेट का ट्रायल 13 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जून।
बीसीसीआई के निर्देश और सीएससीएस के आदेश पर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 23 क्रिकेट का ट्रायल रायगढ़ स्टेडियम में 13 जून को प्रातरू 6:30 बजे होने जा रहा है। 
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि इसके लिए संघ द्वारा वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार एवं अभिषेक गुप्ता को चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। सभी खिलाडियों को प्रात: 6 बजे स्टेडियम पहुंचने की हिदायत दी गई है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में खिलाडिय़ों को शामिल होने की अपील की है।


अन्य पोस्ट