रायगढ़

छेडख़ानी व रेप का आरोपी पकड़ाया
24-May-2023 6:18 PM
छेडख़ानी व रेप का आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 मई। 
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को महिला से रेप एवं नाबालिग से छेडख़ानी के आरोप में रमाकान्त मिंज को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

पीडि़त महिला आवेदन देकर बताई कि रमाकांत मिंज (40) किसी केस में रायगढ़ जेल में निरूद्ध था, कुछ दिनों पहले जमानत पर रिहा हुआ है, इसके पति के साथ जान पहचान होने से रमाकांत का घर आना-जाना था। महिला ने बताया कि रमाकांत उसे डरा धमकाकर कई बार रेप किया।

वहीं आरोपी रमाकांत मिंज पर नाबालिग से छेड़छाड़ का लिखित आवेदन भी थाना कोतवाली में प्राप्त हुआ है। कोतवाली पुलिस आरोपी रमाकांत मिंज पर पृथक-पृथक महिला से रेप और बालिका से छेडख़ानी का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया जहां से उसे जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट