रायगढ़

3 माह से वेतन नहीं मिला, मितानिनें पहुंचीं कलेक्टोरेट
23-May-2023 7:32 PM
3 माह से वेतन नहीं मिला, मितानिनें पहुंचीं कलेक्टोरेट

जिलाधीश से जनदर्शन में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 मई। रायगढ़ शहर की मितानिनों को मार्च माह से तनख्वाह नहीं मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिन्होंने पहले सीएमओ ऑफिस में आवेदन देकर इस बात से अवगत कराया था।

जहां किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होने पर कल वे कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची जहां उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है।

गौरतलब हो कि कई महिलाओं का इसी वेतन से घर परिवार भी चलता है जो वेतन नहीं मिलने से काफी प्रभावित है। जहां सैकड़ों की तादाद में सोमवार को जनदर्शन में ज्ञापन देने पहुंची तथा उन्हें जनदर्शन में किसी भी प्रकार का आश्वासन जिला प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया कब तक उनका वेतन बहाल किया जाएगा।


अन्य पोस्ट