रायगढ़

धारदार हथियार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
22-May-2023 4:29 PM
धारदार हथियार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 मई।
रविवार की दोपहर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को मि_ूमुड़ा मोहल्ले में एक युवक द्वारा लोहे का धारधार कत्ता लेकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना प्राप्त हुई।

थाना प्रभारी द्वारा थाने से प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी के हमराह आरक्षक धनुर्जय चंद जयचंद बेहरा और विनय तिवारी को तस्दीक करने का निर्देश दिया गया। मौके पर जूटमिल पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा मिट्टूमुड़ा मोहल्ले में अजय वैष्णव को एक लोहे के धारदार कत्ता लेकर लोगों से गाली गलौज करते हुए पकड़े और थाना लेकर आये। आरोपी अजय वैष्णव (21) से लोहे का कत्ता जब्त कर धारा 25 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट