रायगढ़
महंगापाली काजूबाड़ी के पास मिला नवजात
07-May-2023 4:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
रायगढ़, 7 मई। कबीर चौक ओडिशा रोड स्थित मिडमिडा का आश्रित ग्राम लहंगापाली के काजूबाड़ी के पास कल एक नवजात को रोते हुए देखकर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुसौर विकास खंड के ग्राम पंचायत मिडमिडा के आश्रित ग्राम लहंगा पाली के काजूबाड़ी के मनहा नाम के जगह पर कल एक मां ने अपने 4 से 5 दिन के बच्चे को छोड़ दिया।
सुबह-सुबह ग्रामीणों ने उस बच्चे को रोते हुए देखा तो तुरंत जूटमिल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने सुपुर्द ले लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुसौर विकासखंड के ग्राम पंचायत मिडमिडा के आश्रित ग्राम लहंगा पाली के काजुबाडी के मनहा नाम के जगह पर बच्चे को छोड़ दिया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे