रायगढ़

समाज के लोगों ने जिलाधीश के नाम पर सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मई। विकासखण्ड पुसौर के ग्राम तडोला में खडिया समाज के शमशान भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आ रहा है। पीडि़त खडिया समाज के लोगों ने इस मामले में जिलाधीश को ज्ञापन देकर अवैध कब्जाधारी पर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड पुसौर अंतर्गत ग्राम पंचायत तड़ोला में निवासरत खडिया समाज के शताधिक महिला-पुरूष आज कलेक्टोरेट पहुंचे और जिलाधीश के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि गांव में खडिया समाज के लिये आरक्षित शमशान भूमि पर एक व्यापारी ने सरपंच से मिलीभगत करके अवैध कब्जा जमाते हुए शमशान भूमि के बीच से रास्ता बनवाना शुरू कर दिया है। जिसका कारण खडिया समाज में आक्रोश व्याप्त है।
समाज के निराकार खडिया ने बताया कि इस मामले को लेकर खडिया समाज के द्वारा पुसौर तहसीलदार के यहां आवेदन लगाकर सडक़ निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई थी। जिस पर तहसीलदार के द्वारा रोक लगाई गई थी मगर इसके बावजूद संबंधित व्यापारी ने सरपंच से मिलीभगत करके एक तरफ जहां एसडीएम कोर्ट में अपने पक्ष में आवेदन लगाया वहीं दूसरी ओर रविवार अवकाश के दिन मनरेगा के तहत सडक़ निर्माण काम शुरू करा दिया जो पूरी तरह से गलत है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में खडिया समाज के मुखिया सूरज खडिया के नाम पर एसडीएम कोर्ट से नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गई है। बहरहाल व्यापारी और सरपंच की मिलीभगत से शमशान भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर खडिया समाज में खासा आक्रोश है और वे हर हाल में अपनी शमशान भूमि को बचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से खडिया समाज ने जिलाधीश के नाम ज्ञापन देकर उक्त सडक़ निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग उठाई है।